balancing video – सर पर एक साथ 10 भरे मग शख्स ने किए बैलेंस 

By
On:
Follow Us

शख्स का टैलेंट देख हर कोई हुआ हैरान 

balancing videoसोशल मीडिया पर आज कल तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे लोगों के अलग अलग टैलेंट हमें देखने मिलते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह का कंटेंट पसंद आते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे सभी शख्स के बैलेंसिंग की तारीफ कर रहे हैं। 

शख्स का कमाल का बैलेंस | balancing video 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स ने सिर पर एक के ऊपर एक मग रखे हुए हैं। मग को उल्टे पिरामिड शैली में रखा गया है। शख्स मग को पूरी तरह से संतुलित करते हुए सावधानी से सीढ़ियां चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है – उसके चेहरे पर एक शांत भाव है, जैसे कि यह उपलब्धि उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। 

वायरल हुआ वीडियो | balancing video 

वीडियो के बारे में अपने कमेंट शेयर करते हुए ज्यादातर लोगों ने इसी तरह प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कहा कि कैसे उस आदमी में कुछ “रियल टैलेंट” है वीडियो 2 जून को पोस्ट किया गया था. उम्मीद है कि शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है. अब तक, इसे दस मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है। 

Source – Internet 

Leave a Comment