CNG Fuel Bike – CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है ये कंपनी 

By
Last updated:
Follow Us

फ्यूल कॉस्ट होगी 50% तक कम 

CNG Fuel Bikeजहाँ देश में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल को नए एवोलुशन के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश में एक कंपनी  CNG फ्यूल से चलने वाली एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो की जिसके MD बजाज ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि CNG मोटर बाइक खरीदने और ईंधन दोनों लिहाज से सस्ती होंगी। ये उन बायर्स को अट्रैक्ट कर सकती हैं जो हाई पेट्रोल प्राइस अफोर्ड नहीं कर सकते।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजीव बजाज ने कहा कि CNG बाइक्स में मैन्युफैक्चरिंग के लिए सेफ्टी, रेंज, चार्जिंग और बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई चिंता नहीं होगी। ऐसी बाइक कंज्यूमर्स के लिए भी बहुत अच्छी होंगी। इससे फ्यूल कॉस्ट 50% तक कम हो सकती है। अगर बजाज इस योजना पर अमल करता है, तो पूरी तरह से सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारत की पहली कंपनी होगी।

Bajaj 100cc Bike| CNG Fuel Bike  

बजाज ऑटो के पास एंट्री सेगमेंट में 100cc और 125cc के बीच सात मोटरसाइकिल मॉडल हैं। कंपनी 100cc सेगमेंट में दो मॉडल पेश करती है- बजाज प्लेटिना और बजाज CT 100। हालांकि वह इस कैटेगरी में लीडर नहीं है।

Source – Internet 

Leave a Comment