झल्लार{Chunav Prachar} – क्षेत्र में आज रामजी ढाणा, कामीदा और झल्लार के गांवों का ग्रामीणों द्वारा पैदल यात्रा मनीष राठौर के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ निकाली गई जिसमें सैकड़ों बड़े बुजुर्ग और सहित युवाओं ने पैदल यात्रा में सामिल हुए सभी ने एक साथ नारे लगाते हुए बरगद के पेड़ पर मोहर लगाने की अपील की है।

बड़ी संख्या में शामिल थे ग्रामीण
आज झल्लार क्षेत्र क्रमांक के रामजी ढाणा ,कमीदा गांव ग्रामीणों द्वारा सहयोग मिला और सब साथ मिलकर प्रचार किया गया जिसमें सभी ने कहा है कि हम आपके साथ है। जनपद सदस्य चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। इसमे सर्वाधिक चर्चा भैसदेही जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से सदस्य को लेकर चल रही है। बरगद के निशान से चुनाव लड़ रही जिसमे ग्राम झल्लार , कामीदा, रामजीढाना एस3 श्रीमती स्वाति मनीष राठौर ने आज झल्लार क्षेत्र में भारी जन समर्थन के साथ प्रचार किया। इसमें झल्लार क्षेत्र के युवाओं और दिग्गज भी साथ दिखाई दिए। श्रीमति स्वाति मनीष राठौर ने जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है झल्लार क्षेत्र में प्रचार करते हुए नजर दी रहे है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.