Chicken And Egg – मिल गया सबसे चर्चित सवाल का जवाब, मिल गया सबूत  

Chicken And Egg कहते हैं पुराने समय से कुछ ऐसे रहस्य हैं कुछ ऐसे सवाल है जो कभी सुलझ ही नहीं पाए, लेकिन कुछ ऐसे सवाल भी है जिनके जवाब ही किसी को नहीं मिल पाते हैं। अक्सर कई लोगो के दिमाग में एक सवाल घूमता है और आपने भी यकीनन ये सवाल जरूर सुना होगा जो की ये है की आखिर मुर्गी पहले आई या फिर अंडा लेकिन कई सालो तक ये बस सवाल ही रहा कोई कहता रहा की पहले मुर्गी आई तो कोई कहता रहा की पहले अंडा आया अब इस सवाल का सही जवाब क्या है इसे जानने की उत्सुकता सभी को है।  

Also Read –MPPSC Bharti – 1696 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, पढ़े नियम और पात्रता 

वैज्ञानिकों को मिल गया जवाब(Chicken And Egg) 

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इस सवाल का जवाब वैज्ञानिकों ने खोज लिया है. डेली एक्सप्रेस के अनुसार, ब्रिटेन की शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर्स ने अंडे और मुर्गी के इस सवाल पर बड़े ही गहराई के साथ रिसर्च किया. इस स्टडी के मुताबिक, दुनिया में सबसे पहले अंडा नहीं बल्कि मुर्गी पहले आई थी. अब आप इस सवाल का वजह जानना चाह रहे होंगे.

Also Read – Bhopal Nagpur Highway – बरेठा घाट में लोहे और परचुन से भरा ट्रक पलटा, एनएच पर लगा जाम

ऐसे मिला जवाब(Chicken And Egg) 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ओवोक्लाइडिन नाम का एक प्रोटीन मुर्गी के अंडे के खोल में पाया जाता है. इस प्रोटीन के बिना अंडे का प्रोड्यूस होना संभव नहीं है. इतना ही नहीं, यह भी बताया गया है कि यह प्रोटीन सिर्फ मुर्गी के गर्भाशय में प्रोड्यूस होता है इस लिहाज से दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी. उसके गर्भाशय में ओवोक्लाइडिन बना होगा और फिर बाद में ये प्रोटीन अंडे की खोल में पहुंचा होगा. वैज्ञानिकों की इस स्टडी और रिसर्च से पता चल गया कि दुनिया में अंडे से पहले मुर्गी आई थी. फिलहाल, अभी एक और सवाल लोगों को परेशान कर रखा है कि आखिर मुर्गी दुनिया में कैसी पहुंची. यह सवाल अनसुलझी पहेली बनी हुई है.

Source – Internet 

Leave a Comment