मजेदार सीन: सोशल मीडिया पर लोग, आम जिंदगी में होने वाली कुछ असाधारण और मजेदार घटनाओं के वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं, जिनको देखकर हंसी तो आती ही है, साथ ही हैरानी भी होती है. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक बाइक पर एक बैल को चढ़ने की कोशिश करते देखा गया है. जिसे देखकर वो आदमी वहां से रफूचक्कर हो जाता है.
चलती बाइक पर बैठने के लिया उतावला होने लगा बैल The bull started getting impatient to sit on the moving bike

चलती बाइक पर बैठने के लिया उतावला होने लगा बैल,मजेदार सीन से ऐसा हो रहा प्रतीत की बाइक चालक पर आया बैल का दिल,हसते हसते लोटपोट हो रहे दर्शक
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि एक आदमी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार रहता है और सड़क किनारे खड़ा होता है. तभी अचानक पीछे से एक बैल आ जाता है और बाइक पर आगे के दो पैर उठाकर चढ़ने लगता है. बाइक सवार घबरा जाता है और बाइक भगाने लग जाता है. बैल कुछ मीटर की दूरी तक बाइक पर लगातार हमला करता रहता है. वीडियो देखकर एक पल को ऐसा लगेगा कि मानो बैल, बाइक सवार से लिफ्ट लेने की कोशिश कर रहा है. ये पूरा नजारा देखकर आप पेट पकड़-पकड़कर हंसने लगोगे.वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक बैल, बाइक सवार के पीछे चढ़ने की कोशिश करता है, जबकि बाइक सवार काफी सहमा हुआ सा लगता है और वहां से भाग जाने में ही अपनी भलाई समझता है. इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर “हंसना जरूरी है” नाम के पेज ने शेयर किया है. Read ALso: Gujrat Bridge Accident Video – गुजरात हादसे का वीडियो आया सामने, दिल दहला देने वाला मंजर, मृतकों की संख्या पहुंची 190
मजेदार सीन से ऐसा हो रहा प्रतीत की बाइक चालक पर आया बैल का दिल,हसते हसते लोटपोट हो रहे दर्शक From the funny scene, it seems that the bull’s heart came on the bike driver, the audience was laughing and laughing.

वायरल हुआ मजेदार वीडियो viral funny video
इस मजेदार वीडियो को एक मजेदार कैप्शन भी दिया गया है, जिसे पढ़कर आप और दुगनी तेज़ी से हंसने लगेंगे, इसमें हंसी वाले ढेर सारे इमोजी के साथ लिखा है कि, “इतिहास गवाह है आज तक ऐसा वीडियो नही आया होगा.” इस वीडियो को अब तक 499k व्यूज़ मिल चुके हैं और 6500 अधिक लोगों ने इस लोटपोट कर देने वाले वीडियो को लाइक भी किया है. ये मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर वायरल है.