Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद एक्टर विभु राघव का निधन, 2 जून को ली अंतिम सांस

By
On:

Actor Vibhu Raghav: टीवी के जाने-माने एक्टर विभु राघव की जिंदगी किसी संघर्ष से कम नहीं थी. लेकिन अपने शांत स्वभाव और प्यारी सी मुस्कान के लिए पहचाने जाने वाले विभु कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से आखिरी पल तक लड़ते रहे. भले ही कैंसर के सामने उनकी जिंदगी हार गई, लेकिन जाते हुए भी विभु अपने चाहने वालों को पॉजिटिविटी का पाठ पढ़ाकर गए. अपनी बीमारी का शोर मचाकर फायदा उठाने वाली इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में विभु राघव का इस तरह चुपचाप चले जाना बहुत कुछ कह गया.

विभु राघव दिल्ली के रहने वाले थे. दिल्ली में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विभु ने कनाडा में एमबीए की पढाई की. एमबीए के बाद विभु ने न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग की पढ़ाई भी पूरी की. पढाई के बाद उन्होंने कुछ सालों तक एक बड़ी आईटी कंपनी में काम किया. हालांकि, एक्टिंग के लिए उनका गहरा पैशन ने उन्हें मुंबई की तरफ खींच लाया. उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से छुट्टी ली और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वो अपनी मां के बेहद करीब थे. उनके निधन के बाद उनकी मां पूरी तरह से टूट गई हैं.

टीवी सीरियल से बनाई अपनी पहचान
विभु राघव ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. उन्हें स्टार प्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ (2014-2015) में सौरभ के किरदार के लिए विशेष रूप से सराहा गया. इस सीरियल के अलावा ‘सुवरीन गुग्गल टॉपर ऑफ द ईयर’ (2012-2013) में वो रोहन का किरदार निभा रहे थे. इस किरदार ने भी लोगों का दिल जीत लिया.

फिल्मों में भी किया काम
विभु राघव की एक्टिंग सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं थी, उन्होंने फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. साल 2016 में आई रोमांटिक फिल्म ‘रिदम’ में विभु ने अपना कमाल दिखाया. साल 2017 में उन्होंने भारतीय अंग्रेजी फिल्म ‘यादवी द डिग्निफाइड प्रिंसेस’ में भी एक्टिंग की, ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर बनी थी. इसी साल उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म ‘पिचफोर्क’ में गॉर्डन नाम का एक अलग तरह का किरदार निभाया था.

सकारात्मक सोच और जिंदगी से गहरा लगाव
विभु राघव अपनी पॉजिटिव सोच और मजबूत इरादों के लिए जाने जाते थे. कैंसर से पहले उन्हें रोजाना एक्सरसाइज करना और हेल्दी खाना पसंद था. विभु को प्रकृति और जानवरों से से बेहद प्यार था. भेड़ियों से उनका एक खास लगाव था, इसलिए उनके दोस्त उन्हें प्यार से “वुल्फी” बुलाते थे. उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद था और जिम कॉर्बेट की बायोग्राफी ने उन्हें खासकर प्रभावित किया था. उनका मानना था कि इस किताब ने उन्हें इंसान और प्रकृति के रिश्ते को समझाया. एनरिक इग्लेसियस उनके स्टाइल आइकन थे. फिल्म ‘टाइटैनिक’ में जैक का किरदार निभाना उनका सपना था. पिज्जा, राजमा चावल और मिठाइयां उन्हें बेहद पसंद थीं.

कैंसर से बहादुरी से लड़े
साल 2022 की शुरुआत में विभु राघव को स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला था. उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया और इस मुश्किल घड़ी में भी विभु ने गजब की हिम्मत और उम्मीद दिखाई. फरवरी 2024 में, उन्होंने ट्यूमर हटाने के लिए एक मुश्किल सर्जरी की थी, इस सर्जरी को काफी रिस्की माना गया था. विभु ने अपनी रिकवरी का श्रेय डॉक्टरों की देखभाल, अपनी मजबूत सोच और परिवार-दोस्तों से मिले लगातार सपोर्ट को दिया था.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News