बैतूल -Chaku Se Hamla– शहर के कालापाठा क्षेत्र मे एक युवक पर चाकू से हमला होने की खबर सामने आई है। जिसमे बताया जा रहा है की समूह लोन के पैसे लेने गए युवक के साथ पहले तो एक अन्य युवक ने गाली गलोच की और फिर बात इतनी बढ़ गई की उसने चाकू निकाला और पैसे लेने आए युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमला होने के बाद युवक गंभीर घायल हो गया और वही मौजूद परिचित द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल लाने के बाद युवक का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन गंभीर चोट होने के कारण युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल भूमरकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी समूह के लोन के पैसे लेने कालापाठा गया हुआ था तभी शिवम पवार वहां पर आया और राहुल के साथ गाली गलौज करने लगा और पैसे नहीं देने की बात कही और विवाद इतना बढ़ गया कि शिवम ने राहुल को पेट मे चाकू मार दिया जिसके बाद राहुल को ऑटो की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया बाद मे राहुल को अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया है वहीं इस पूरे मामले को लेकर गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।