Chacha Ka Jugaad – रोड रोलर नाव पर चढ़ाने लगे चाचा 

By
On:
Follow Us

देखते ही देखते मशीन गिरी पानी में 

Chacha Ka Jugaadदेश दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी पाए जाते हैं जो की अपनी बुद्धि का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ,जिससे कई बार वो मुसीबत में भी पड़ कटे हैं। और इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देखने के बाद में आप अपनी हंसी कण्ट्रोल नहीं कर पाते हैं। दरअसल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बुजुर्ग चाचा रोड रोलर पर सवार हो कर के उसे नाव पर चढ़ाने लगते है लेकिन आखिर में पूरा पासा ही पलट जाता है। 

गया रोड रोलर पानी में | Chacha Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक चचा Road Roller को नाव में चढ़ाते नजर आ रहे हैं। दो फट्टे की मदद से रोलर को नाव पर चढ़ाने का जुगाड़ लगाया है।  चचा जैसे-तैसे Roller को नाव पर पहुंचा देते हैं। एक बार को लगता है कि सब सही हो गया। लेकिन पलभर बाद नाव डगमगाने लगती है। चचा रोलर को गिरने से बचाने के लिए उसे चालू रखते हैं। लेकिन रोलर के पहिए तो एकदम गोल व चिकने होते हैं जिससे उनकी ग्रिप ज्यादा मजबूत नहीं होती। इसलिए जब नाव ज्यादा ही डगमगाने लगी तो दो-तीन लोग चचा की मदद के लिए आए। पर भैया, अंत में चचा रोड रोलर से कूद गए और मशीन पानी में समा गई।

वायरल हुआ वीडियो | Chacha Ka Jugaad 

चचा के इस कमाल के जुगाड़ से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @proasfalto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से अधिक  व्यूज और 3 लाख 78 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तो वहीं यूज़र्स इस पर कई तरह की प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। 

Source Internet