Car Accident : माँ की अंत्येष्टि मे जा रही बेटी की दर्दनाक सड़क हादसे मे मौत, फोरलेन पर एक्सीडेंट, 2 की मौत

By
On:
Follow Us

मुलताईCar Accidentअपनी मां की अंत्येष्टि मैं शामिल जा रही एक महिला एवं उसके चचेरे भाई की कार दुर्घटना में खमबारा टोल के पास मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि भोपाल निवासी विशाल भास्कर बंबल( 22 साल )और छाया कराले (32) साल भोपाल से पांढुरना छाया की मां की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान खंभारा टोल के पास कार अनियंत्रित हो गई और एक लेन से जाकर दूसरी लेन में घुस गई और एक ट्राले से जाकर टकरा गई। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है।

दोनों के शव को पांडुरना ले जाया गया है, जहां छाया के और विशाल के परिजन रहते हैं।इधर बताया जा रहा है कि दोनों गौतम नगर भोपाल के रहने वाले हैं और कार से भोपाल से पांढुर्ना आए थे।तभी खम्भारा टोल पर यह हादसा हो गया हादसा इतना भयानक था कि दोनों को कार का गेट काटकर बाहर निकालना पड़ा, हालांकि जिस समय इन्हें कार से बाहर निकाला था, उस समय महिला की सास चल रही थी,लेकिन उसने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया है।

Leave a Comment