Cancer Shivir Camp – बैतूल के बाद भोपाल में भी इतने बड़े कैम्प हो सकते हैं – सारंग

भोजपाल मित्र परिषद का कार्य सराहनीय है: महाराज

Cancer Shivir Camp – भोपाल – बैतूल के बाद भोपाल में भी इतने बड़े कैंप हो सकते हैं जिससे कैंसर के संभावित मरीजों को जांच और उपचार मिल सकता है। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के केबीनेट मंत्री, तकनीकी शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोजपाल मित्र परिषद की ओर से आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में व्यक्त किए।

श्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे भाई मोहित गर्ग जो बैतूल में स्व. मधुलिका अग्रवाल गर्ग की स्मृति में पिछले सात सालों से नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार और जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहे हैं। उन्हें ऐसे शिविर का काफी अनुभव है। उनकी ही प्रेरणा से भोजपाल मित्र परिषद भोपाल ने इस शिविर का आयोजन किया।

नगर निगम की महापौर ने किया शिविर का शुभारंभ | Cancer Shivir Camp

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामभद्राचार्य महाराज और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर रामभद्राचार्य महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि भोजपाल मित्र परिषद जो सेवा कार्य कर रही है  वो वाकई सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से समाज को कुछ मिलता है।

Also Read – Farmers Son Flying Officer – किसान के बेटे ने फ्लाइंग ऑफिसर बन किया नाम रोशन

भोजपाल मित्र परिषद को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं भरपूर सहयोग दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज का पढ़ा लिखा वर्ग अगर इस तरह से समाजसेवा में आगे आएगा तो समाज सेवा नए आयामों को छुएगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महापौर मालती राय ने कैंसर जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन समिति को जब भी किसी तरह की जरूरत पड़ेगी तो नगर निगम और मेरी तरफ से जो सहयोग होगा हम प्रदान करेंगे।

नागपुर से आई चलित मेमोग्राफी जांच लैब | Cancer Shivir Camp

भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में भोजपाल मित्र परिषद के द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह पहला मौका था जब किसी शिविर में नागपुर से चलित मेमोग्राफी जांच लैब आई थी। शिविर में जांच कराने पहुंची 648 महिलाओं में से 42 महिलाओं की मेमोग्राफी कराई गई। इन्ही में से 10 महिलाओं में कैंसर की पुष्टि हुई।

Also Read – Hanuman Ji Ka Mandir – यहाँ से कोई नहीं हिला पाया हनुमान जी की प्रतिमा, जानिए इस सिद्ध मंदिर के बारे में 

हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें कैंसर का फस्र्ट स्टेज ही था। ऐसे में इलाज से महिलाएं ठीक हो जाएंगी। सेवा भारती, रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित शिविर में कैंसर विशेषज्ञों ने ना सिर्फ मरीजों का परीक्षण किया बल्कि उपचार के लिए सलाह भी दी।

550 इनविजिबल तकनीकि से टेस्ट | Cancer Shivir Camp

शिविर के संयोजक मोहित गर्ग ने बताया कि केयर मित्र एप के माध्यम से 550 महिलाओं और उनके साथ में आए पुरूषों का इन विजिबल तकनीकि से कैंसर परीक्षण किया गया। इनमें 8 लोग कैंसर के हाईरिस्क संभावित मरीज तो 11 मीडियम रिस्क मरीजों को चिन्हित किया गया है। श्री गर्ग ने बताया कि एक्सपर्ट की मौजूदगी में 98 महिलाओं से कैंसर सेल्फ टेस्ट भी कराए गए। इसके तहत महिलाएं अपने स्तन की खुद ही जांच करती हैं। हालांकि इनमें एक भी स्तन कैंसर का संदिग्ध मरीज नहीं मिला।

Also Read – Illegal Weapons Seized – 16 कट्टे, 4 कारतूस सहित 47 आरोपियों से 51 हथियार जब्त

शिविर में कैंसर मरीजों को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी तकनीक के तहत कैंसर के असहनीय दर्द से उभरने के बारे में बताया। यहां 59 कैंसर पीडि़त मरीजों का परीक्षण किया। पोस्ट कैंसर रिवाईवल के लिए जरूरी फिजियोथैरेपिस्ट की जरूरत के बारे में भी बताया गया।

Leave a Comment