BYD Seagull Electric Car: चाइनीस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में सिविल नाम को ट्रेडमार्क करवाया है। यह कंपनी की एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसे भारत में Tata Tiago EV, MG Comet और Citroen eC3 के सामने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसके लांचिंग की खबर कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े – भारत में जल्द होगी लॉन्च न्यू Kia EV5 SUV, आकर्षक डिज़ाइन ने किया लोगो को पागल,
अन्य कारों के मुकाबले इसकी लंबाई थोड़ी कम होने वाली है। लेकिन फीचर्स के मामले में यह सबसे आगे होगी। चीन में इसकी कीमत 78000 से लेकर 95000 रामबियन तक होने की बात की जा रही है। अगर इसे भारतीय रुपए में बदल जाए तो यह 9 से 11 लाख रुपए के बीच होगी। यह ब्रांड की किफायती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होने वाली है और इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे मिडिल क्लास को टारगेट करने के लिए लॉन्च किया जाएगा।
BYD इलेक्ट्रिक कार में क्या होंगे फीचर्स
BYD Seagull के स्पेसिफिकेशंस अभी तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन कई मीडिया पोर्टल्स द्वारा इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इसमें लगा मोटर 76 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा। वही इसमें 30 किलो वाट आवर का बैट्री पैक दिया जा सकता है। आप इसे फुल चार्ज कर 305 किलोमीटर का रेंज ले सकते हैं। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 38 किलो वाट आवर का बैट्री पैक दिया जाएगा। इसके जरिए 405 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है। इसमें लगा मोटर 98 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़े – ऑल्टो के होश उड़ाने लांच नई फॅमिली Kia Ray EV कार, देगी 233 Km की रेंज, जानें कीमत
यह एक एसयूवी डिजाइन वाली कर होने वाली है। हालांकि यह एक हैचबैक होगी जिसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक होने वाला है। इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो उसके बोनट और विंड शील्ड पर ढलान देखने को मिलता है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। इसमें आकर्षक हेडलैंप के साथ विंडशील्ड पर एक ही वाइपर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें आपको एलॉय व्हील्स, फ्लैश सेटिंग के दरवाजे, प्लास्टिक क्लैड्डिंग और बंपर पर आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेंगे।