Bus Car Accident : बस और बुलेरो की बीच भीषण टक्कर,3 की हालत गंभीर

By
On:
Follow Us

बैतूल- Bus Car Accident – परतवाडा मार्ग पर बस और बोलेरो जीप के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि महारपानी जोड़ पर भैंसदेही से बैतूल जा रही हिना बस और चिचोली से भिकुंड जा रही बोलेरो जीप के बीच टक्कर हो गई । दुर्घटना की सूचना पर हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची ।

बोलेरो जीप में 7 लोग सवार थे उनमें से 3 लोग गम्भीर घायल हो गए । घायलों में मंगल परते ,दिवाकर परते राम सिंह उइके निवासी भीकुण्ड थाना भैसदेही । हंड्रेड डायल ने तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।

Leave a Comment