Breakup Viral News – ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने लड़के को भेजी ये चीज़, न्यूज़ देख लोग हस्ते हस्ते हुए लोट पोट,

By
On:
Follow Us

Breakup Viral News – कपल्स का ब्रेकअप उनके लिए बहुत ही बुरा फेज होता है। लोग अलग-अलग होने के बाद काफी ड्रामा करते हैं। कभी-कभी वह एक दूसरे को बहुत तंग कर देते हैं। कोई दूसरे को जलाने के लिए हरकतें पटकता है तो कोई यह जताने लगता है कि वह मूवऑन कर चुका है। खैर सोशल मीडिया पर एक लड़के का पोस्ट बहुत ही वायरल हो रहा है जिसमें उसने बताया कि उसके दोस्त का ब्रेकअप हो जाने के बाद उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसके लिए कचरे की पन्नी भेजी है।

यह भी पढ़े – Seema Haidar की नौटंकी का हुआ पर्दाफास, 4 बच्चो की अम्मा का असली नाम निकला कुछ और,

एक्स गर्लफ्रेंड ने भेजी कचरे की थैली

घटना का जिक्र करते हुए लड़के ने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा देखो मेरे रूममेट की एक्स ने उसके लिए क्या भेजा है मेरी तो हंसी ही नहीं रूक रही है। तस्वीरों में एक तरफ कचरे की थैली थी और दूसरी तरफ मोबाइल पर आया हुआ एक मैसेज था। मैसेज में लिखा था- तुम्हें इंस्टामार्ट से खरीदकर कुछ भेजा है इसे पहन लो और अगर तुम्हें फिट न आए तो बता देना इससे भी बड़ा साइज भेज दूंगी। इतना तो ठीक था लेकिन बात तब और बिगड़ गई जब Swiggy Instamart ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर लड़के के मजे ले लिए।

यह भी पढ़े – Honda PCX 160 – हौंडा ने लांच नई स्कूटर, फीचर्स ऐसे कि मची भगदड़, जानें डिटेल,

Swiggy Instamart ने रिप्लाई कर लिए मजे

शख्स के पोस्ट पर Swiggy Instamart रिप्लाई करते हुए पोसेट करने वाले दोस्त को ढांढस बंधाया और कमेंट कर लिखा- हम आपको बैंडेज भेज देते लेकिन इतने बड़े जख्म के लिए वह भी छोटा पड़ जाएगा। पोस्ट को देखने के बाद साफतौर पर यह समझ में आ रहा है कि लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को नीचा दिखाने के लिए यह मैसेज और कचरे की थैली भेजी है। Swiggy Instamart के कमेंट के बाद तो इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स का तांता लग गया।

Leave a Comment