Seema Haidar – इश्क में पडकर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने वाली सीमा हैदर ने खुद को आईएसआई एजेंट कहे जाने पर कहा कि अब वह ऐसे सवालों को सुनकर थक गई सीमा ने कहा कि हर शख्स को जान प्यारी होती एजेंट होती तो कब की भाग जाती है इस दौरान सीमा हैदर भावुक हो गई। और कहा कि अब वह भारत की बेटी बहू है।
यह भी पढ़े – Monsoon Forecast – कही बहार जाने से पहले जाने ले आज का मौसम,
इश्क में सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर दोनों देशों में हलचल मचा दी है। अब सीमा हैदर वेब मीडिया से बातचीत करते हुए। अपने ऊपर लगे आतमा मारो को पर जवाब दिया। सीमा ने आईएसआई एजेंट होने को लेकर हिंदी बोलने और ट्रेनिंग को लेकर नेपाल में नाम बदलने तक हर सवाल का जवाब दिया है।
सीमा हैदर ने कहा मैं एक मां हूं। बड़ी उम्मीद लेकर आई हूं अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी मेरी बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। मैं जिस कम्युनिटी बालोद से हूं वहां महिलाओं की हालत बहुत बुरी है। पाकिस्तानी कह रहे हैं। कि सीमा को गोली मार देनी चाहिए वह मुझे पाकिस्तानी मानने से भी इनकार करते हैं।
सीमा हैदर ने कहा मैंने हिंदू से शादी की है। और हिंदू बन गई हूं अब मुझे वहां कोई नहीं छोड़ेगा आप पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है लोग कह रहे हैं। कि सीमा की वजह से वहां हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन हो रहा है। वह मेरी वजह से नहीं हो रहा है। यह पहले से होता आ रहा है।
यह भी पढ़े – Gold Price Today: सोने के भाव सुन उड़ जायगे आपके होश, जानिए आज क्या है सोने का भाव,
पाकिस्तान जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। अगर यह होता तो मैं यहां से भाग जाती जान सभी को प्यारी होती है। क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है। इस प्रतिमा हैदर ने कहा कि यह तब सचिन से प्यार के बाद हुआ। सचिन के साथ में 3 साल से रिश्ते में इसलिए सुन सुनकर मैं सीख गई।