Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टेस्ट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे बॉब काउपर

By
On:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब काउपर का निधन हो गया है। काउपर 84 के थे और उम्र से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे थे।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने उनके निधन पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की है। काउपर के नाम एक अनौखा रिकॉर्ड है। वह अपनी घरलू जमीन पर टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज काउपर ने साल 1964 से 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले। उनके टेस्ट करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन 1965/66 एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेली 307 रनों की शानदार पारी थी। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट में पहला तिहरा शतक था। केवल सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ही अभी तक टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाचया है। उनमें काउपर भी एक हैं। काउपर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 46.84 की औसत से कुल 2,061 रन बनाए, जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं। उन्होंने 28 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोष्णा कर दी थी। वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रेफरी भी रहे हैं।
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने में कहा, बॉब एक शानदार बल्लेबाज थे, जिन्हें एमसीजी में तिहरे शतक के साथ-साथ ही 1960 के दशक की ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरियन टीमों में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। सीए के चेयरमैन ने आगे कहा, उन्होंने आईसीसी  मैच रेफरी सहित अन्य भूमिकाओं में भी क्रिकेट में अहम योगदान दिया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News