Blame: बीपीएम के खिलाफ उपमुख्यमंत्री से शिकायत

By
On:
Follow Us

वित्तीय अनियमितता के आरोप में जांच शुरू

Blame: बैतूल। सेहरा में पदस्थ बीपीएम के खिलाफ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को वित्तीय अनियमितता सहित अन्य आरोपों को लेकर शिकायत की गई है। इस शिकायत पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग के द्वारा सीएमएचओ कार्यालय बैतूल को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जल्द ही इस मामले में जांच करने के बाद प्रतिवेदन क्षेत्रीय संचालक को भेजा जाएगा।

Betul News: नशेड़ी बेटे ने पिता को पीटा


बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में पदस्थ बीपीएम (विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक) एकनाथ सिंह ठाकुर के खिलाफ की गई शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में सेहरा बीएमओ के पद पर पदस्थ रहे डॉ. दिलीप घोडक़ी के द्वारा यह शिकायत की गई है। शिकायत के साथ उन्होंने वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता से संबंधित दस्तावेज भी संलग्र किए हैं।
शिकायत की प्रति के अनुसार बीपीएम एकनाथ सिंह पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके बीएमओ रहते हुए जब भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। यह भी आरोप है कि विभाग की गोपनीय जानकारियों को गलत तरीके से मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। बीपीएम पर यह भी आरोप लगाया गया है कि संबंधितों के खाते में राशि ना डालकर स्वयं के खाते में राशि का भुगतान किया गया है जिससे संबंधित दस्तावेज भी शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए हैं।
शिकायतपत्र में यह भी बताया गया है कि बीपीएम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मानसिक प्रताडि़त करते हैं जिसकी एफआईआर की छायाप्रति भी शिकायत पत्र के साथ संलग्र की गई है। उन पर यह भी आरोप लगा है कि वे अपने राजनैतिक संबंधों के कारण वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। जब भी इन्हें कार्य करने के लिए नोटिस दिया जाता है तो इनके द्वारा अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ नकारात्मक वातावरण बनाकर कर्मचारियों को गुमराह किया जाता हे। इसके अलावा शिकायत में अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। जिसमें इनको जो नोटिस दिए गए हैं उसका ब्यौरा भी दिया गया है।जानकारी मिली है कि जांच अधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों को पत्र जारी किए गए हैं और उनसे शिकायत के संबंध में उनका पक्ष मांगा गया है।