betul news – उफान पर नदी-नाले फिर भी नदी पार कर रहे लोग

By
Last updated:
Follow Us

एक बाइक को पकड़ कर लोग पार कर रहे नदी 

betul newsभीमपुर(श्याम आर्य) – जिला प्रशासन ने नदी-नाले उफान पर होने के बाद नदी-नालों को पार नहीं करने की हिदायत दी है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। बैतूल जिले के भीमपुर  विकासखंड क्षेत्र के कुनखेड़ी डोडाजाम मार्ग पर शुक्रवार को सुबह 10 से 11क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। झमाझम बारिश के बाद भीमपुर ब्लॉक के कुनखेड़ी डोडाजाम मार्ग पर पुलिया पर पानी तेज बहाव में बहने लगा। वहीं, पानी के तेज बहाव होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालते हुए नदी को पार करते हुए दिखाई दिए।

जिला प्रशासन ने नदी-नाले उफान पर होने के बाद नदी-नालों को पार नहीं करने की हिदायत दी है। इसके बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह नजारे कई स्थानों पर देखने को मिला है बल्कि जिले के कई छोटे नदी नालों के हैं, जहां कोई दो पहिया वाहन लेकर तेज बहाव में पुलिया पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कोई अपने चार पहिया वाहनों को भी इस तेज बहाव में निकाल रहे हैं। इन्हें रोकने वाला प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यक्ति इन नदी के पास दिखाई नहीं दे रहा।

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. कुनखेड़ी से डोडाजाम के बीच नदी में पुल के ऊपर से बह रहे तेज पानी के बावजूद भी राहगीर पुल पार कर रहे हैं. इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं सभी लोगों नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं पुल के बहुत तेज़ बहाव है फिर जान जोखिम में डाल रहे हैं ग्रामीणों को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की सख्त जरूरत है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर ऐसे ही नदी पार करते हुए पार होते हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नदी में ऊपर इतनी तेज बहाव से पानी होने के बावजूद लोग नदी पार करते हुए दिखाई दिए ऐसा भी क्या अर्जेंट कार्य है जो अपनी जान की चिंता ना कर के एक नदी पार कर रहे हैं। प्रशासन ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए इतने लोगों के मना करने के बावजूद भी लोग तेज बहाव में नदी पार करते हुए दिखाई दिए।

Leave a Comment