Black Cobra Aur Nevle Ki Ladai – अगर कभी दो जानी दुश्मनों की लड़ाई देखनी हो तो कोबरा और नेवले की लड़ाई देख लें क्यूंकि ये दोनों ही एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं और सामना होते ही आपस में भिड़ जाते हैं। लड़ाई इतनी भयंकर होती है की किसी एक का बच पाना भी मुश्किल हो जाता है।एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक काला कोबरा और नेवला आपस में भिड़ जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच घमासान युद्ध छिड़ जाता है इसका अंदाजा आप वीडियो देख कर लगा सकते हैं।
नेवले के कर दिया कोबरा का बुरा हाल(Black Cobra Aur Nevle Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ब्लैक कोबरा नेवले के रडार पर आ जाता है. देखती ही देखते नेवला उसके पीछे पड़ जाता है और बार-बार उसका फन दबोचने की कोशिश में लग जाता है. सांप जवाबी हमला तो करता है लेकिन नेवला उससे बच निकलता है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आया वीडियो(Black Cobra Aur Nevle Ki Ladai)
अंत में वीडियो देख मालूम होता है जैसे नेवले ने ब्लैक कोबरा को धराशायी कर दिया होगा. इस वीडियो को Holistic Channel100 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस पर नेटिजन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.