Bjp Congress : भाजपा-कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार घोषित किये देखे सूची

By
On:
Follow Us

बैतूल- पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा और कांग्रेस में गुरुवार की शाम सूची जारी कर दी है । भाजपा ने जहां 18 नाम की घोषणा की है। वही कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं ।

कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य पद के 13 उम्मीदवार घोषित किए

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने गुरुवार शाम को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तीन विकासखंडों में आने वाले क्षेत्र के लिए 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जारी की गई सूची के अनुसार क्षेत्र क्रमांक 1 में रामकिशोर धुर्वे,क्षेत्र क्रमांक 2 से नारायण सरले, क्षेत्र क्रमांक 3 से शंकर तुमराम,क्षेत्र क्रमांक 4 से शिवकांति कवड़े, क्षेत्र क्रमांक 5 से मुकेश इवने, क्षेत्र क्रमांक 6 से राजेंद्र कवड़े, क्षेत्र क्रमांक 7 से संगीता परते,क्षेत्र क्रमांक 8 से कमला भजन शाह, क्षेत्र क्रमांक 10 से हर्षवर्धन धोटे, क्षेत्र क्रमांक 11 से सरिता बारंगे, क्षेत्र क्रमांक 15 से क्षमा विजय देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 16 से सरस्वती नागले को कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला प्रबंध समिति की सहमति से जिला पंचायत में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पहली सूची में भाजपा समर्थित 18 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इनमें जिला पंचायत के क्षेत्र कमांक 1 से हंसराज धुर्वे, ब्लाक बैतूल क्षेत्र क्रमांक 2 शैलेन्द्र कुंभारे , ब्लाक बैतूल क्षेत्र क्रमांक 3 जगन उइके, ब्लाक शाहपुर क्षेत्र क्रमांक 4 विलकिस बारस्कर, ब्लाक शाहपुर क्षेत्र क्रमांक 5 मंगल सिंग धुर्वे, ब्लाक घोडाडोगरी क्षेत्र क्रमांक 6 नरेन्द्र उइके, ब्लाक घोडाडोगरी क्षेत्र क्रमांक 8 सीमा विश्वास, ब्लाक चिचोली क्षेत्र क्रमांक 9 सावित्री उइके, ब्लाक मुलताई क्षेत्र क्रमांक 10 राजा पंवार, ब्लाक मुतलाई क्षेत्र क्रमांक 11 कंचन कास्लेकर, ब्लाक आमला क्षेत्र क्रमांक 13 अनिता मर्सकोले, ब्लाक आमला क्षेत्र क्रमांक 14 सुखदयाल चुन्नीलाल, ब्लाक प्रभात पटटन क्षेत्र क्रमांक 16 सुनीता नागले, ब्लाक भैसदेही क्षेत्र क्रमांक 17 सुमन रामकिशोर , ब्लाक भैसदेही क्षेत्र क्रमांक 18 दुर्गाचरण सिंह , ब्लाक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 21 रेखा रवि किशोर , ब्लाक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 22 सोनू सुनील और ब्लाक भीमपुर क्षेत्र क्रमांक 23 से अनिल उइके को भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Leave a Comment