जिले सहित सीमा से लगे जिलों में मतदाताओं ने एक दल पर किया भरोसा
सभी 6 जिलों में कांग्रेस–भाजपा ने किया क्लीन स्वीप
BJP Congress – बैतूल – चुनावी राजनीति के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिसमे बैतूल जिले सहित जिले की सीमा से लगने वाले सभी जिलों के मतदाताओं ने एक ही राजनीति दल पर भरोसा जताया है।
बैतूल जिले से भैंसदेही तरफ का क्षेत्र महाराष्ट्र की अमरावती जिले की सीमा को टच करता है जहां इस समय चुनाव नहीं हुए है। लेकिन जिले के बाकी सभी क्षेत्रों से मध्यप्रदेश की विभिन्न जिलों की सीमाएं जुड़ती है। जिनमें मुलताई तरफ पांढुर्ना तो दुनावा तरफ छिंदवाड़ा, आमला, बोरदेही तरफ छिंदवाड़ा, भौंरा ,चोपना तरफ नर्मदापुरम (होशंगाबाद), चिचोली, गवासेन तरफ हरदा एवं दामजीपुरा तरफ खंडवा जिले की सीमाएं छूती हैं। विधानसभा चुनाव के लगभग 70 साल के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसे चुनाव परिणाम आए हैं कि इन सभी पांचों जिलों में मतदाताओं ने सभी सीटों पर एक ही दल पर अपना विश्वास जताया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – TATA iPhone Plant – TATA के इस प्लान से होगी नौकरियों की बौछार
ये खबर भी पढ़िए : – Samsung Galaxy S22 – सैमसंग के इस फ़ोन पर 46000 की महाबचत