बैतूल -Bike Accident – शुक्रवार की रात दो बाईकों की आपस में आमने सामने में भिड़ंत हो गई थी जिससे एक युवक की मौत हो गई है वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे । यह घटना बीती रात्रि में एफसीआई गोडाउन के पास घटित हुई जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना दर्दनाक था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी रोड पर स्थित एफसीआई गोडाउन के पास बीती रात्रि में दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में प्रकाश मालवीय (सोनू) की मौत हो गई है। मृतक युवक एचडीएफसी बैंक में कार्यरत बताया जा रहा है। मृतक युवक का जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया। जब कि कुलदीप यादव घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।