Band Rahegi Bijli : कल इन क्षेत्रों में 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई

By
On:
Follow Us

11 सितंबर को उपकेन्द्र हमलापुर का बिजली कटौती का शेड्यूल

Band Rahegi Bijliमध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से मस्जिद चौक तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य के कारण 11 सितंबर को 33 केवी हमलापुर फीडर 33/11 केवी उपकेन्द्र हमलापुर से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीडरों में बिजली कटौती की जाएगी।

उपकेन्द्र हमलापुर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड, खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड, गंज मार्केट, रेल्वे स्टेशन, मैकेनिक चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बीजेपी भवन वाला क्षेत्र, पुलिस कॉलोनी, दिलबहार चौक, इंदिरा कॉलोनी, हाथी नाला, गंज मंडी, लश्करे हॉस्पिटल के सामने वाला क्षेत्र आदि क्षेत्रों में प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Comment