Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Amrit Bharat: बिहार को मिला अमृत भारत ट्रेनों का तोहफा, 7 नई ट्रेनों से होगी सफर आसान

By
On:

Bihar Amrit Bharat: बिहार के लोगों के लिए इस दिवाली और छठ पूजा से पहले भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन से सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से वर्चुअली इन ट्रेनों को रवाना किया। इनमें से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और चार नई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों की शुरुआत से बिहारवासियों का सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

तीन अमृत भारत ट्रेनों का रूट

  • मुजफ्फरपुर-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: हफ्ते में एक दिन चलेगी और 37 घंटे 10 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। इसका रूट होगा – पटलिपुत्र, आरा, बक्सर, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर होते हुए काज़ीपेट।
  • दरभंगा-मादर अमृत भारत एक्सप्रेस: हफ्ते में एक बार चलेगी और 27 घंटे 30 मिनट का सफर तय करेगी। यह ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, कानपुर, टुंडला होते हुए जयपुर तक जाएगी।
  • छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी और 24 घंटे 10 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। इसका रूट सीवान, गोरखपुर, बस्ती, ऐशबाग (लखनऊ), और कानपुर से होकर गुजरेगा।

क्या नितीश कुमार पिछड़ रहे हैं?

बिहार में चुनावी माहौल के बीच इन ट्रेनों के शुभारंभ को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है। सम्राट चौधरी की मौजूदगी और नितीश कुमार की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। क्या यह रेलवे प्रोजेक्ट्स पर बीजेपी का बढ़ता दबदबा दिखा रहा है?

नवादा-पटना पैसेंजर ट्रेन

नई पैसेंजर ट्रेनों में पहली है नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और नवादा, शेखपुरा, बरबीघा, बिहार शरीफ, नूरसराय, दनियावां, टॉप सरथुआ, फजीलचक, जत-दुमरी और पुनपुन स्टेशनों पर रुकेगी।

इसलामपुर-पटना डेमू पैसेंजर

दूसरी ट्रेन है इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर। यह भी हफ्ते में छह दिन चलेगी और पुनपुन, जत-दुमरी, फजीलचक, टॉप सरथुआ, दनियावां और हिलसा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़िए:ट्रंप को झटका: चीन ने भारतीय दवाइयों पर हटाया टैक्स, अब बिना ड्यूटी होगा एक्सपोर्ट

बक्सर और झाझा रूट की नई ट्रेनें

तीसरी ट्रेन पटना-बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर होगी, जो दानापुर और आरा के रास्ते चलेगी। चौथी ट्रेन झाझा-दनापुर-झाझा फास्ट पैसेंजर होगी, जिसका रूट जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और फतुहा स्टेशनों से होगा। दोनों ट्रेनें रविवार छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News