Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

bigg boss-19- : घर को नहीं मिला नया कप्तान, टॉप-3 में पहुंचे अभिषेक, आशनूर और कुनिका

By
On:

bigg boss-19 के गुरुवार के एपिसोड में घर को नया कप्तान मिलने वाला था। लेकिन कैप्टेंसी टास्क अधूरा रह जाने की वजह से किसी को भी कप्तान नहीं बनाया गया। हालांकि अब केवल तीन नाम ही बचे हैं, जो कप्तानी की रेस में बने हुए हैं। ये नाम हैं – अभिषेक बजाज, आशनूर कौर और कुनिका सदानंद। शुक्रवार के एपिसोड में इन तीनों में से एक को घर का नया कप्तान घोषित किया जाएगा।

धाकड़ कंटेस्टेंट्स हुए बाहर

शो में अब तक ज़ीशान कादरी और गौरव खन्ना ने खूब धमाल मचाया है। गौरव अपने दिमागी खेल से और ज़ीशान अपनी बेबाक आवाज़ से लगातार चर्चा में रहे। लेकिन दोनों ही कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते की कप्तानी की रेस से बाहर हो गए। वहीं, फैंस के वोट और टास्क के आधार पर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आशनूर कौर घर की पहली कप्तान बन सकती हैं। अभिषेक भले ही टॉप-3 तक पहुंचे हों, लेकिन वोटों के मामले में वह काफी पीछे हैं। दूसरी ओर, कुनिका को भी अच्छे वोट मिले हैं और वह भी कप्तान बनने की प्रबल दावेदार हैं।

कप्तानी टास्क और विवाद

कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत बसीर ने बतौर इन्वेस्टिगेटर की, जिन्होंने सबसे पहले अमाल मलिक और मृदुल तिवारी को बाहर कर दिया। खेल गौरव के खिलाफ लग रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर आखिरी राउंड तक जगह बनाई। फाइनल राउंड में बसीर के दोस्तों – नेहाल चुदासमा और ज़ीशान कादरी – बाहर हो गए। इसके बाद अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और आशनूर कौर कप्तानी की रेस में फाइनलिस्ट बने।

यह भी पढ़िए:Chandra Gochar 2025 : तुला राशि में चंद्रमा का प्रवेश, जानें किन राशियों को होगा लाभ

गौरव और कुनिका की दोस्ती में कड़वाहट

टीवी एक्टर गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद शुरुआत से ही अच्छे दोस्त नजर आ रहे थे। लेकिन एपिसोड 9 में दोनों के बीच बहस हो गई। दरअसल, जब फाइनल राउंड में आशनूर पहुंचीं, तो गौरव ने खुलकर उनका साथ दिया और बाकी घरवालों से उन्हें वोट देने की अपील की। इस बात से कुनिका आहत हुईं और उन्होंने गौरव से कहा कि अब वह तभी बात करेंगी, जब वह खुद पहल करेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News