HomeमनोरंजनBigg Boss 16 Elimination: सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर, बिग...

Bigg Boss 16 Elimination: सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर, बिग बॉस को नाराज करना पड़ा भारी

Bigg Boss 16 Elimination बिग बॉस 16 से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। इसे शो का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसने बिग बॉस से पंगा ले लिया और इसका नतीजा आपके सामने है।

Bigg Boss 16 Elimination शो के सबसे मजबूत समझे जाने वाले इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब घर में 7 प्लेयर बचे हैं जिनके बीच टिकट टू फिनाले की जंग देखने को मिलेगी। पिछले हफ्ते आपसी सहमति से घरवालों ने सौंदर्या शर्मा को बाहर निकाला था। इस हफ्ते एक और एलिमिनेशन से शो और भी इंटरेस्टिंग हो गया है।

यह भी पढ़े - Pathaan Box Office Collection – KGF 2 को पीछे छोड़ Pathaan ने की इतने करोड़ की कमाई, तोड़े सारे रिकॉर्ड  

Bigg Boss 16 Elimination ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और शिव ठाकरे। नॉमिनेशन के दौरान भी काफी हंगामा हुआ था जिसमें अर्चना, सुम्बुल, शालीन, शिव और प्रियंका आपस में भिड़ गए थे। 12 फरवरी को होने वाले फिनाले से पहले अभी और हंगामा देखने को मिलने वाला है। घर में फिलहाल सबसे स्ट्रॉन्ग शिव और प्रियंका को माना जा रहा है।

टीना का कटा पत्ता

इसी बीच घर में हुए एविक्शन में टीना दत्ता बाहर हो गई हैं। उन्हें घर में सबसे कम वोट्स मिले और इसी के साथ टीवी की इच्छा का सफर यहीं खत्म हो गया। टीना तो पिछले हफ्ते ही बाहर चला जाती लेकिन बिग बॉस की एक चाल ने उन्हें बचा लिया था। पर इस बार दर्शकों को उनका शालीन को टीज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और नतीजा ये हुआ कि उन्हें किसी ने वोट नहीं किया।

टीना-प्रियंका से नाराज हुईं फराह खान

टीना के जाने के बाद अब घर में बचे और शालीन, शिव, प्रियंका, अर्चना, निमृत, सुम्बुल और स्टैन। इसके बीच फिनाले की यंग होने वाली है। बता दें कि इस बार सलमान खान ने नहीं बल्कि फराह खान ने शो को होस्ट किया। भाईजान अब सीधे फिनाले के दिन नजर आएंगे। फराह खान भी टीना और प्रियंका की दोस्ती से खुश नजर नहीं आईं और उन्होंने दोनों को शालीन को परेशान करने के लिए जमकर फटकार लगाई। दोनों के रवैए से नाराज होकर चलीं भी गईं।

यह भी पढ़े - Maruti ने लांच की SUV जैसी 7 सीटर कार, बिना ड्राइवर के भी चल सकती है ये कार, जानिए माइलेज और दमदार फीचर्स,
RELATED ARTICLES

Most Popular