26 kmpl के दमदार माइलेज के साथ घूमे अपनी बड़ी फैमिली लेकर, जाने कीमत के साथ इसके फीचर्स

By
On:
Follow Us

26 kmpl के दमदार माइलेज के साथ घूमे अपनी बड़ी फैमिली लेकर, जाने कीमत के साथ इसके फीचर्स। बाजार में कई सस्ती 7-सीटर कारें मिल जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए – Desi Jugad: गहरे तालाब से पानी निकालने के लिए किसान भाई ने लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ वाला वीडियो देख अच्छे अच्छे इंजीनियर हुए हैरान

मारुति सुजुकी अर्टिगा, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है, अर्टिगा 7-सीटर लेआउट में आती है और एमपीवी सेगमेंट पर हावी है। यह एक लोकप्रिय 7-सीटर MPV है जो अपने शानदार माइलेज और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत ₹8.69 लाख से ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। आइये आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Maruti Ertiga 7 Seater Features

7 Seater Maruti Ertiga के फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, ऑटो एसी, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Ertiga 7 Seater Engine And Mileage

आपको बता दे की पेट्रोल पर यह 20.51 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, इसका CNG वेरिएंट 26.11 किमी तक का माइलेज देता है लेकिन यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। सीएनजी किट के साथ इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम जेनरेट करता है।

Maruti Ertiga 7 Seater Colour Option

Maruti Ertiga 7 Seater Colour Option की बात करे तो इसमें ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर में आता है। इसका बूट स्पेस 209 लीटर है। अगर आप तीसरी पंक्ति की सीटों को मोड़ते हैं तो यह बढ़कर 550 लीटर हो जाती है। दिसंबर 2023 में भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है।

Maruti Ertiga 7 Seater Price

Maruti Ertiga 7 Seater में कुल 4 वेरिएंट्स – LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में उपलब्ध है। इसके VXI और ZXI वेरिएंट में CNG विकल्प है। कीमत की बात करें तो अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। ऐसे में आप ढेर सारा सामान भी ले जा सकते हैं।