HometrendingBheeshan Hadsa : चक्कर रोड पर भयंकर एक्सीडेंट,जीप ने तीन पलटी खाई...

Bheeshan Hadsa : चक्कर रोड पर भयंकर एक्सीडेंट,जीप ने तीन पलटी खाई ,दो घायल

बैतूल{Bheeshan Hadsa} – चक्कर रोड पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक बोलेरो जीप 3 पलटी खाई और 2 लोग घायल हुए हैं । बताया जा रहा है कि सोनाघाटी तरफ से बैतूल की तरफ आ रही बोलेरो जीप चक्कर रोड पर गिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद 3 पलटी खाई । जिसमें चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो जीप दुर्घटना होने के बाद उसमें सभा 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है । यह भी बताया जीप में ज्यादा लोग सवार थे लेकिन कुछ लोगों को ही चोट लगी है । घटना के दौरान सड़क पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था

कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर एक बोलेरो जीप पलट गई है । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और जीप को हटाया जा रहा है जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके ।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर आनंद मालवीय ने बताया कि जिला अस्पताल में कोई घायल नहीं पहुंचा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular