Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारतीय मजदूर संघ ने बिजली कंपनी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर लिया पालने का संकल्प

By
Last updated:

भारतीय मजदूर संघ ने बिजली कंपनी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर लिया पालने का संकल्प
मुलताई।भारतीय मजदूर संघ द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा मनाया का रहा है।जिसके चलते पूरे बैतूल जिले में भारतीय मजदूर संघ द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत सोमवार को विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय कार्यालय मुलताई ग्रामीण तथा मुलताई शहर वितरण केन्द्र में पौधारोपण रोपण कर पौधे पालने का संकल्प लिया गया। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मधुकर साबले,जिला मंत्री पंजाबराव गायकवाड़, विद्युत कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान पंडाग्रे, मुलताई शाखा के पर्वतराव ठाकरे एवं संतोष गुप्ता ने भी पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यालय में नगरपालिका परिषद मुलताई के कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया गया। इस बिजली कंपनी मुलताई एवं आमला के प्रबंधक दिपेन्द्र बरवेकर, सहायक प्रबंधक सूर्यकान्त साकेत एवं अभिषेक पन्द्रे, नत्थूराव जैन, बीपी गणेशे, आनंद डोलेकर, कुलदीप ठाकरे, जावेद खान, नितेश श्रीनाग, नितेश ठाकरे, राजकुमार सुर्यवंशी, प्रवीण दुबे, प्रवीण जाम्बुलकर, संदेश गजभिए, सुरेन्द्र मालवीय, नितिन मिश्रा, नितिन काइंदे सतिश डहेरीया, अजय इंदुलकर, मोहन देशमुख, अनिल देशमुख, राजू हिंगवे, अरूण सिह, अतिश वरकड़े, मिलिंग गोलाइत, कुमित पंचेश्वर, मनोज वासुकी, मानिक पाटिल, कमलेश गोखे, कमलेश सोनारे, शेख सलमान, धर्मेन्द्र बारपेटे, महेश पंवार, भालचंद सांवले, संजय खेड़ले, उमेश सांडे एवं नगर पालिका से विशाल भारतीय, श्याम सेवतकर आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन निशांत मेश्राम तथा आभार अंकित सक्सेना द्वारा व्यक्त किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News