बैतूल: पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा मारपीट कर कैमरा लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
1. दिनांक 04/03/25 को फरियादी चंद्रभान नागले पिता गुरुप्रसाद नागले, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम ससाबड़, थाना आमला, थाना बैतूल बाजार में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04/03/25 को वरुण धुर्वे निवासी करंजीघाट ने उसे फोन कर बताया कि ग्राम खंडारा में सापना डेम पर नीलेश धुर्वे एवं उसके चार साथियों की फोटोशूट करानी है। वरुण ने नीलेश का मोबाइल नंबर भी दिया।
2. फरियादी चंद्रभान अपने साथी सचिन के साथ दोपहर करीब 2 बजे सापना डेम पहुंचा और नीलेश व उसके तीन साथियों की फोटोशूट कर रहा था, तभी अचानक दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की नीले रंग की मोटरसाइकिल से आए। दोनों के मुंह कपड़े से ढंके हुए थे और हाथ में हार्स पाइप लिए हुए थे। आते ही उन्होंने चंद्रभान के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका लगभग 80,000 रुपये कीमत का सोनी कंपनी का अल्फा 6400 कैमरा जिसमें शादियों के डाटा थे, लूटकर ले गए।
3. उक्त रिपोर्ट पर थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 115/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी विवरण:
विवेचना के दौरान आरोपियों की पहचान निम्नानुसार हुई:
1. सुमित पिता मुन्ना उइके, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोरनढाना
2. अलकेश पिता कमलेश मर्सकोले, उम्र 20 वर्ष, निवासी सोहागपुर
दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिन्हें आज दिनांक 16/04/25 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।