औद्योगिक क्षेत्र में बने डायवर्सन से हो रही परेशानी
Betul News – बैतूल – इटारसी रोड से फोरलेन तक औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के कारण अस्थाई मार्ग (डायवर्सन) बनाया गया है जो लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। फैक्ट्री संचालकों ने सडक़ निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से भी समस्या बताई है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। जिसके कारण डायवर्सन से निकल रहे वाहनों के चालकों को परेशानी हो रही है। वहीं धूल उडऩे से भी लोगों को दिक्कतें हो रही है। इन समस्याओं को लेकर ठेकेदार का कहना है कि एस्टीमेट में डायवर्सन नहीं है वह तो हमने फैक्ट्री वालों की सुविधा के लिए बना रहे हैं।
नीचे से टकरा रहे हैं वाहन | Betul News
बताया जा रहा है कि सडक़ निर्माण को लेकर एक माह के लिए औद्योगिक क्षेत्र का प्रमुख मार्ग बंद कर दिया गया है। फैक्ट्री से जुड़े लोगों को आने-जाने एवं इस क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आने-जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया है। यह डायवर्सन मात्र औपचारिक है।
यहां पर खुदाई करके अस्थाई रास्ता बनाया गया है जो काफी उबड़ खाबड़ है। छोटे वाहन निकल रहे हैं तो वह नीचे से टकरा रहे हैं जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बड़े वाहन तो निकल ही नहीं पा रहे हैं जिसके कारण फैक्ट्रियों का ट्रांसपोर्ट कार्य ठप्प हो गया। फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि डायवर्सन के लिए बीच में आ रहे पेड़ों को काट दिया गया है। कुछ झाडिय़ां भी डायवर्सन में पड़ी है जिसके कारण वाहन पंचर हो रहे हैं।

फैक्ट्री वालों की सुविधा के लिए बनाया गया | Betul News
सडक़ निर्माण का कार्य कर रहे एलएन इंफा कंपनी ग्वालियर के ठेकेदार शैलेंद्र सिंह का कहना है कि डायवर्सन कच्चा ही बनना था। वह भी फैक्ट्री वालों की सुविधा के लिए बनाया गया है। स्टीमेट में डायवर्सन का प्रावधान नहीं है। फिर फैक्ट्री वालों की सुविधा को देखते हमारे द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कर रोलिंग कर पानी डालकर सडक़ को समतल किया गया है। सुविधा पूरी दिए जाने की कोशिश की जा रही है जिससे किसी को दिक्कत ना हो।
लोगों को मिलेगी अच्छी सडक़ | Betul News
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित डाबर का कहना है कि पिछले कई सालों से सडक़ खराब होने के कारण नई सडक़ बनाने की मांग की जा रही थी। इसी के चलते सडक़ निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सडक़ निर्माण को लेकर एक माह असुविधा होगी लेकिन इसके बाद लोगों को अच्छी सडक़ मिलेगी।