spot_img
HometrendingBetul News - अतिक्रमण से मुक्त कराई गई  2 करोड़ की सरकारी भूमि

Betul News – अतिक्रमण से मुक्त कराई गई  2 करोड़ की सरकारी भूमि

घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने की कार्रवाई

Betul News – बैतूल – घोड़ाडोंगरी तहसील के चिखलीमाल गांव में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार ने 16 लोगों का अतिक्रमण हटाया। जमीन पर अतिक्रमण कर खेती किए जाने के मामलों में  जेसीबी के माध्यम से फसल हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Betul News – अतिक्रमण से मुक्त कराई गई  2 करोड़ की सरकारी भूमि

घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया चिखली माल गांव में पुलिस एवं राजस्व विभाग के चौपाल का आयोजन किया गया था।  इस दौरान 20 लोगों के अतिक्रमण के जाने की शिकायत मिली थी।इस पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जैसवाल एवं एसडीएम अनिल सोनी के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंचकर 16 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया इसमें कोटवार की सेवा भूमि पर भी अतिक्रमण किया गया था उसे भी हटाया गया। इस दौरान करीब 2 करोड़ 2 लाख 28 हजार रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान एसडीएम अनिल सोनी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular