Betul News – शिकायत करने वाला खुद ही निकला रेत चोर

पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली

Betul Newsजिले में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। इसकी लगातार शिकायते भी हो रही है। ऐसा ही शिकायत का मामला सामने आया जिसमें रेत चोरी की शिकायत करने वाला खुद रेत चोरी कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध रेत परिवहन करने का मामला दर्ज किया है।

Betul News – शिकायत करने वाला खुद ही निकला रेत चोर

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि महेश दर्शमकर नामक व्यक्ति ने रेत चोरी के मामले को लेकर सीएम हेल्प लाईन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत को लेकर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी थी। एडिशनल एसपी नीरज सोनी, सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन और सारनी टीआई रत्नाकर हिंगवे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। इस टीम ने रेत चोरी के मामले में सतत् निगरानी शुरू कर दी।

Also Read – Janwar Ka Hamla – वन्य प्राणि के हमले से 18 बकरियों की मौत, 2 घायल

Betul News – शिकायत करने वाला खुद ही निकला रेत चोर

शुक्रवार रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि तवा नदी से अवैध रेत बिना रॉयल्टी के उत्खनन कर परिवहन कर एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचकर सालीढाना जोड़ से ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा ट्रैक्टर स्वराज 735 नीले रंग का ट्राली के साथ अवैध रूप से बिना रायल्टी के रेत भरी मिलने से जप्त कर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में खड़ा कराया गया। वहीं आरोपी महेश दर्शमकर पर मामला दर्ज किया गया है।

पूर्व में महेश दर्शमकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर रेत चोरी होने की शिकायत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर नदी के आसपास निगरानी शुरू कर दी थी। जिस पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजन लाल चौहान,आरक्षक सतीश वाड़ीवा,सुरेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment