Betul News: मुझे साजिश के तहत फंसाया, मामले की जांच सीआईडी से हो

By
On:
Follow Us

भाजपा नेता रंजीत सिंह ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की

Betul News: सारनी। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख सुसाइड के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर रंजीत सिंह ने आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की सीआईडी से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है और यह साजिश एक साल से चल रही थी।

Betul News: सीएस और लैब इंचार्ज के रिटायर्ड होने से चरमरा जाएगी व्यवस्था


रंजीत सिंह ने इस पत्र में लिखा है कि 7 अक्टूबर को कंप्यूटर की दुकान संचालक रविंद्र देशमुख के माध्यम से अपनी ही आवास पर अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, पत्रकार के लोगो पर पुलिस के माध्यम से बिना जांच पड़ताल के ही मेरे ऊपर मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने विधायक से मांग की है कि रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड के मामले की सीआईडी (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए, यह मामला काफी हाई प्रोफाइल होने की वजह से उच्च स्तरीय जांच होगी तो इस मामले का खुलासा होगा  कि मृतक रविंद्र देशमुख के पास जो अवैध पिस्तौल थी उसे पिस्टल को उन्हें किसके माध्यम से पहुंचाया गया और यह अवैध पिस्तौल किसने उपलबध कराई? घटना के दिन से घटना स्थल से उसका मोबाइल किसने उठाया और उसका डाटा किसने डिलिट किया? घर का सीसीटीवी क्यों बन्द किया गया? सुसाइड नोट की हैण्ड रायटिंग की जाँच किये बगैर पुलिस किसके दवाब में आनन फानन केस दर्ज की, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!


रंजीत सिंह ने बताया की मेरी राजनैतिक 32 वर्षो के कैरियर मे पहली बार मुझ पर आरोप लगा और आत्म हत्या के मामले मुझे बगैर जाँच के दोषी करार दे दिया गया जिस व्यक्ति से पिछले दो वर्षो से कोई बातचीत नहीं थी उसका गुनाहगार बना दिया। रंजीत सिहं ने कहा कि  सुसाइड नोट में 17 लोगो के नाम थे लेकिन मुझे मास्टर मांइड बताकर पेश किया गया। मेरी वजह से समाज के लोग बंट गये यह मेरे लिये दुर्भाग्य है। मैंने सारी जिंदगी बगैर समाज के नेतागिरी की लोगो का अथाह प्यार मिला। आज मेरे लोगो को मेरे सामने खड़ा कर दिया गया  है। मेरी जिंदगी में ऐसा मोड़ आयेगा की मैंने सोचा नही था जिस व्यक्ति से मेरे संबंध नही थे उसने मेरा नाम डाल दिया।  
रंजीत सिंह ने कहा कि जो बीसी चलाई जा रही थी उनके संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिन्होंने व्यापारियों, कोलकर्मियों के करोड़ों रुपए डूबो दिए हैं। ऐसे हजारों लोग हैं जिनके पैसे बीसी में डूब गए हैं उनकी चिंता कोई नहीं कर रहा है।  रंजीत सिंह ने कहा कि जब तक जाँच नहीं हो जाती मंै अपने विधायक प्रतिनिधि पद से मुक्त होता हूं ताकि मेरी वजह से विधायक को सुनना न पड़े।निष्पक्ष जांच को लेकर सीआईडी जांच करवाई जाए। अगर में इस जांच में दोषी पाया जाता हूं तो सजा भुगतने को भी तैयार हूं। इस तरह से राजनैतिक षडय़ंत्र में फंसाकर मेरे राजनैतिक कैरियर को बर्बाद करने की यह साजिश है।

1 thought on “Betul News: मुझे साजिश के तहत फंसाया, मामले की जांच सीआईडी से हो”

Comments are closed.