Betul News : पुलिस ने कार से जब्त की 20 पेटी शराब

By
On:
Follow Us

अवैध शराब का परिवहन करते नाबालिग पकड़ाया

Betul Newsमुलताई – थाना पुलिस मुलताई द्वारा शुक्रवार की रात प्रभात पटट्न में देशी शराब का अवैध परिवहन कर रही एक ग्रे कलर की कार सहित 20 पेटी देशी शराब जप्त कर एक बाल अपचारी को पकडा है। वहीं इस मामले के 2 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

कार में भरी थी शराब | Betul News

टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र के रास्ते शराब का अवैध परिवहन कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रभात पट्टन के बस स्टैंड पर पहुंची तो ग्रे टाटा आल्टोज कार आ रही थी। जिसे रोककर कार में देखा तो कार में शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस द्वारा कार सहित शराब जप्त कर थाने लाया गया। कार में 15 पेटी देशी मसाला पाव एवं 5 पेटी देशी प्लेन पाव रखे हुए थे। जिनकी किमत 92 हजार 5 सौ रूपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में एक बाल अपचारी को पकडा है । वहीं मामले में मुलताई निवासी आशीष धोबी एवं बनगांव पाढुर्णा निवासी मनोज शर्मा के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है ।

पाबल के रास्ते ला रहे थे शराब | Betul News

बताया जाता है आरोपी पाढूर्णा से सीधे नेशनल हाइवे से ना आकर महाराष्ट्र के पुसला,सेन्दुरजना,के रास्ते पाबल आकर प्रभात पटटन आए थे । जिसमें आरोपी सोम कंपनी के मैनेजर मनोज शर्मा निवासी बनगांव पाढूर्णा द्वारा रास्ते की क्रासिंग में आल्टोज कार में माल रखा गया था । उक्त कार मुलताई निवासी आशीष धोबी की बताई जाती है । पुलिस द्वारा कार सहित शराब जप्त की गई है।