बैतूल। एक कलयुगी मंझले बेटे ने शराब के नशे में धुत्त होकर मामूली से विवाद पर अपनी ही माँ की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल माँ को छोटे बेटे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के आमला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलमंडई निवासी बिल्लो बाई पति मधु विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष मजदूरी का कार्य करती है। उसके तीन लड़के हैं। बीती रात्रि में उसका संजू नाम का मंझला लड़का शराब के नशे में घर आया और विवाद करने लगा। मामूली सी बात को लेकर संजू विश्वकर्मा ने अपनी ही मां के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
पिटाई में घायल बिल्लो बाई के चेहरे, सर और शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। घायल माँ को छोटा बेटे और बड़े बेटे ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। घायल माँ की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments