एक दर्जन ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बैतूल – ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर इच्छामृत्यु की मांग की है। अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर को सौंपे आवेदन में जग्गू पिता बाबूलाल, जगन्नाथ पिता बाबूलाल, मानसिंग पिता बाजीलाल, प्रेमसिंग पिता बाजीलाल, श्यामसिंह पिता बाजीलाल, मेहरबान सिंह पिता बाजीलाल, बलवंत सिंग पिता बाजीलाल, लखन पिता नंदू, सुबेर पिता नाना जाति, सुमरलाल पिता बुदधू, फुंदन पिता बुद्धू सभी निवासी धपाड़ामाल ब्लाक शाहपुर ने उल्लेख किया है कि पंाचवी अनुसूचित क्षेत्र के परंपरागत निवासी होकर हम सभी कृषि मजदूरी करते हैं।
आवेदकगण जिस भूमि पर पूर्वजों के समय से कृषि कार्य करते आ रहे शासन द्वारा खसरा नं. 91 भूमि को निस्तार पत्रक में चरनोई हेतु नियुक्ति किया गया है। विशेष ग्राम सभा द्वारा भूमि के अन्य प्रयोजन के लिए पंचायत धपाड़ामाल ने ठहराव प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला सरकार ने वर्ष 2021-22 में पांचवीं अनुसूची तथा मध्यप्रदेश भू संहिता 1959 के प्रावधानों के विपरित जाकर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग को भूमि आवंटित कर दी गई जिसके कारण हम जनजाति सदस्यों को परंपरागत भूमि से बेदखल होना पड़ेगा। सभी आवेदकगणां ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग को भूमि का कब्जा देने के पूर्व जनजाति सदस्यों को विषयांतर्ग संवैधानिक अधिकार दिलाए या इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
Recent Comments