Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – नगर परिषद अध्यक्ष ने भाजपा छोड़ने के दिए संकेत

By
On:

पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप

Betul Newsशाहपुर विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी मे उपेक्षा के चलते वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक ने भाजपा छोड़ने के संकेत दिए हैं। सांध्य दैनिक खबरवाणी संवाददाता शैलेन्द्र गुप्ता से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि पार्टी में उपेक्षा के चलते वे भाजपा छोड़ देंगे। उनके साथ कुछ पार्षद और उनके समर्थक भी पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद वे किसी दल से नहीं जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्षद टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़कर शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष बने थे। रोहित विक्की नायक ने करीब आठ माह के बाद पार्षद एवं अपने समर्थकों के साथ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था । लेकिन भारतीय जनता पार्टी में लगातार उनकी व उनके समर्थक पार्षदों की हो रही उपेक्षा के कारण उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी से पार्षदों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा देने का मन बना लिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News