एफएसटी द्वारा की जा रही मामले में जांच
Betul News – मुलताई(पीयूष भार्गव) – विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तेदी दिखाई जा रही है। सोमवार की शाम पुलिस द्वारा नगर के फव्वारा चौक से एक कार में रखे बैग से 8 लाख रुपए जप्त कर मामला जांच के लिए एफएसटी को सौप दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Royal Enfield का नया ऑफर नई बाइक खरीदो फिर कंपनी को ही बेच दो
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि एक कार में पैसा लेकर कोई जा रहा है। सूचना मिलने पर टीआई प्रज्ञा शर्मा और उनकी टीम फव्वारा चौक पर पहुचीं कार क्रमांक एमपी 48 सी 9179 की जांच करने पर कर में रखे बैग में रुपए रखे हुए थे।
पुलिस द्वारा कार थाना परिसर में खड़ी करवाकर राशि जप्त की है।उक्त कार एवं पैसा खेड़ली बाजार के अनाज व्यापारी संतोष साहू का है। व्यापारी संतोष साहू का कहना है कि उनके द्वारा पैसा सेंट्रल बैंक से निकाल कर ला रहे हैं और उनके भाई का पैसा है। जो कि किसानों को देना है। इसके सभी कागज उनके पास उपलब्ध है।
पुलिस द्वारा मामला एफएसटी को सौपा है। टीम में शामिल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनिल डाबर ने बताया कि उनके द्वारा मामले मे जांच की जा रही है। इस संबंध में उनके द्वारा बैंक से जानकारी ली जाएगी वहीं मंडी अधिकारी से जानकारी एकत्रित कर पुष्टि की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पैसा थाने में रखा है। मामले में जांच की जा रही हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Personality Test – अपने पैरों से जांचें खुद की पर्सनैलिटी