तीन महीने में जांच प्रतिवेदन करना है प्रस्तुत
betul news – बैतूल – अपनी विवादित छवि को लेकर चर्चित रही डॉ. आशा उपवंशी वासेवार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। सहायक संचालक उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मध्य प्रदेश शासन ने उनके खिलाफ विभागीय जांच डॉ. केएस किराड़ अपर संचालक उद्यान को दी है। जांच करने के बाद तीन महीने के अंदर जांच प्रतिवेदन विभाग को सौंपना है।
आदेश में बताया गया है कि शासन द्वारा डॉ. आशा उपवंशी वासेवार तत्कालीन प्रभारी उपसंचालक उद्यान जिला बैतूल (वर्तमान में सहायक संचालक उद्यान जिला सिवनी) के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है। इस जांच के लिए जांचकर्ता अधिकारी एवं उपसंचालक उद्यान जिला बैतूल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीन माह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन शासन को उपलब्ध कराना है।
गौरतलब है कि बैतूल उद्यानिकी विभाग में प्रभारी उपसंचालक के पद पर पदस्थ रही डॉ. आशा उपवंशी वासेवार के खिलाफ कई गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को सांध्य दैनिक खबरवाणी ने अभियान के रूप में उजागर किया था। इसके अलावा बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा ने भी शिकायत के अलावा विधानसभा में उठाया था।
डॉ. उपवंशी के कार्यकाल में काजू, मुनगा सहित अन्य कई ऐसे मामले थे जिसमें किसानों के साथ छलावा किया गया था। मुनगा के मामले में ठगे गए किसानों ने लम्बे समय तक लड़ाई लड़ी थी। इस मामले की पुलिस में भी शिकायत की गई थी। उनके कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतों की जांच भी चल रही थी।