पंखे से लटकता मिला शव, दो माह पहले ही आई थी नागपुर से बैतूल
betul news – बैतूल – दो माह पहले ही नागपुर से आई एक टेलीकॉम टेक्नीशियन युवती ने रामनगर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती नागपुर की रहने वाली है। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। युवती का शव पंखे पर लटका हुआ था।
रामनगर में रह रही थी किराए से | betul news
टीआई एबी मस्कोले ने बताया की नागपुर निवासी युवती खुशबू पिता नंदू बसहा (28) रामनगर के शारदा मंदिर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। युवती के परिचित ने रात को जब उसे फोन काल किया तो युवती ने रिसीव नहीं किया। जिस पर उन्होंने स्थानीय परिचित को खुशबू की जानकारी लेने को कहा। स्थानीय व्यक्ति जब खुशबू के रूम पर पहुंचे तो वह फांसी पर लटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की खबर की गई।
रेलवे के टेलीकॉम विभाग में थी कार्यरत | betul news
बताया जा रहा है की युवती रेलवे के टेलीकॉम विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी। वह दो माह पहले ही यहां ट्रांसफर होकर आई थी। उसका नागपुर के पास अजनी में ट्रांसफर किए जाने की संभावना थी। युवती अविवाहित थी। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है। गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।