Betul News – बैतूल – प्रभात श्री हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी भोपाल द्वारा राधाकृष्ण धर्मशाला गंज में स्व. गीतादेवी अग्रवाल की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रकाशचंद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस मौके पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कांतु दीक्षित ने आर्शीवचन से शिविर का शुभारंभ किया। प्रभात श्री हास्पिटल के डॉक्टर राम देशमुख ने अस्पताल को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. रमेश बड़वे, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. देवेंद्र गव्हाड़े, डॉ. प्रकाश धाड़से, डॉ. राम देशमुख, डॉ. शिवम शर्मा, डॉ. आदित्य शुक्ला मौजूद थे। इस मौके पर समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शिविर में शामिल हुए चिकित्सकों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके अलावा गणमान्य नागरिकों में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, निलेश अग्रवाल, गुलाब धोटे, भीम धोटे सहित बड़ी संख्या में लोग शिविर में शामिल हुए। शिविर में मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। समाचार लिखे जाने तक 107 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका था जिसमें से 10 मरीज भोपाल आपरेशन के लिए रवाना किए गए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मनीष दीक्षित के द्वारा किया गया।