बैतूल में PNB के सामने से रूपयों से भरी स्कूटी चोरी!

बैतूल। आज दोपहर में शहर के सिविल लाईन्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने से रूपयों से भरी स्कूटी चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बैंक पहुंची। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर निवासी एके साईखेड़ेकर आज दोपहर में सिविल लाईन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर में रूपए जमा करवाने आए थे। बैंक प्रबंधन ने बताया कि श्री साईखेड़ेकर ने कुछ देर लॉकर को लेकर चर्चा की। इसके बाद वह गेट के बाहर पहुंचे तो एक्टिवा स्कूटी वहां नहीं थी। उन्होंने आस-पास देखने के बाद बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। बैंक प्रबंधन ने तत्काल गंज थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की है।
गंज थाना पुलिस ने बताया कि एक्टिवा स्कूटी चोरी होने की सूचना मिली है। फुटेज निकालकर चैकिंग की जा रही है। हुलिया के आधार पर संबंधित की तलाश की जाएगी। स्कूटी की डिक्की में कितने रूपए थे। इसकी जानकारी भी ली जा रही है।

Leave a Comment