हत्या कर टांके में पत्थर से दबा दिया था शव
Betul Crime News – बैतूल – कट्टे के लिए दो दोस्तों ने युवक की हत्या कर उसके शव को टांके में रखकर पत्थर से दबा दिया था। पुलिस ने हत्याकाण्ड का खुलासा 24 घंटे में किया है।
एफएसएल टीम ने की थी जांच
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई को ग्राम कोटवार द्वारा थाना में सूचना दी थी कि मांडवी के पास गांव ढोढखेड़ रोड पर कस्तूरचंद बोरवन मासब के खेत टांका में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उसके सिर पर पत्थर रखा हुआ है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग जांच कार्यवाही प्रारम्भ कि गयी। मौके पर एफएसएल यूनिट बैतूल की टीम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही भी पहुंचेे।
गला घोंटकर की थी हत्या | Betul Crime News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही नगर पालिका
जांच पर पाया गया कि मृतक के सिर को टांका के पानी में पत्थर से दबा दिया गया था, जिसकी शिनाख्त व्हाटसएप में फोटो वायरल करने व परिजनों के उपस्थित आने पर हुई। मृतक के गले में रस्सी से गला दबाने के निशान दिखाई दे रहे थे। जो प्रथम दृष्ट्या व पीएम कर्ता डॉक्टर व्दारा मृतक की हत्या किये जाने की पुष्टी की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना आठनेर में टीम गठित की गई, जो आठनेर पुलिस व्दारा 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया।
हत्या करना किया कबूल
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतक लवलेश पिता भगवंत राव इवने उम्र 19 साल निवासी रेनुका खापा हाल आष्टी थाना आठनेर के दोस्त एवं बहन से पूछताछ कर संदेही दोस्त शुभम पिता राजू घोरसे उम्र 18 साल निवासी ईदगाह नगर आठनेर को अभिरक्षा में लिया गया। सूरज पिता विनोद शनीसरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम धामोरी को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों लड़कों व्दारा बताया गया कि मृतक लवलेश उर्फ विकास उसके माता-पिता की एक वर्ष पूर्व हुई हत्या का बदला लेने के लिये कट्टा (बंदूक) लेने की बाद शुभम से कही थी तो शुभम एवं सूरज में कट्टा दिलाने के लिये करीब 19000/- रूपये के लेने देने किया था।
कट्टा मांगने पर की हत्या | Betul Crime News
जो लवलेश बार- बार कट्टा या पैसे वापस मांगने की बात कर रहा था। दोनो अभियुक्तो के द्वारा पैसे खर्च कर दिये गये थे। जो दोनों के द्वारा पूर्व से ही योजना बनाकर मृतक को आठनेर बुलाकर साथ में कट्टा दिलाने का कहकर घटनास्थल सूनसान स्थान में पहुंचकर रस्सी से गाला घोटकर व पानी के टांके मे सिर पर पत्थर रखकर हत्या करना कबूला किया गया। थाना आठनेर की पुलिस टीम में थाना प्रभारी आठनेर सरविंद धुर्वे, एसआई मांगीलाल ठाकुर, एसआई रामेश्वर गोस्वामी, एसआई कविता नागवंशी, एएसआई कमलसिंह ठाकुर, एएसआई दिनेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक 128 बलराम सरयाम, आरक्षक क्रं. 617 अजय ग्यासवंशी, चालक किशोर साहू, महिला आरक्षक कंचन चौरे, आरक्षक दीपेन्द्र, आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक बलराम राजपूत की अहम भूमिका रही।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Collector News : कलेक्टर पहुंचे मर्दवानी, ग्रामीणों को दी समझाईश
1 thought on “Betul Crime News : कट्टे के लिए दोस्तों ने की युवक की हत्या”
Comments are closed.