Betul CMHO – सीएमएचओ जाटव का विवादों से हैं पुराना नाता

साहब के नाम पर रिश्वत मांगने का आडियो हुआ था वायरल

बैतूल – Betul CMHO – आज डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव ने बैतूल सीएमएचओ का कार्यभार संभाल लिया है। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी किए गए तबादले आदेश के तहत सागर के जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव को बैतूल का सीएमएचओ बनाया गया है। बैतूल की बदकिस्मती कहे या कुछ और यहां पर आने वाले अधिकांश अधिकारी पूर्व में कहीं ना कहीं विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसा ही कुछ डॉ. जाटव के साथ भी दिख रहा है। उनके बैतूल आने के साथ ही उनके पुराने विवाद भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

साहब के नाम पर वायरल हुआ था आडियो(Betul CMHO)

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक खबर में बताया गया है कि अप्रैल 2022 में डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव सागर सीएमएचओ थे। इस दौरान वहां पर आडियो वायरल हुआ था।

सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक फार्मासिस्ट ने लकवा पीड़ित एक डॉक्टर से उसके अस्पताल के रिन्यूवल के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे थे। इन दोनों की बातचीत का एक आडियो वारयल हो गया था। इस आडियो में डॉ. मंदार जैन और विनोद नाम का कोई कर्मचारी आपस में बात कर रहे थे कि साहब 50 हजार से कम में नहीं मानेंगे। हालांकि डॉ. मंदार जैन उसके सामने गिड़गिड़ा रहे थे कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया कर दी है और इतना नहीं दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साहब से हमें मिलवा दो हम उनसे निवेदन कर लेंगे। संबंधित कर्मचारी ने उनसे कहा कि साहब से बात करके हम बता देंगे। यह आडियो काफी वायरल हुआ और मीडिया की सुर्खियां भी बना। चर्चा यह भी है कि इस आडियो के आने के बाद सागर की राजनैतिक में भी हलचल मच गई थी।

मई माह में लगे थे कई गंभीर आरोप(Betul CMHO)

इस साल में मई माह में कमिश्रर सागर के द्वारा तत्कालीन सागर सीएमएचओ सुरेश बौद्ध जाटव के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कराई गई थीं। इनके ऊपर कोरोना में लापरवाही बरतने के भी आरोप लगे थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य संचालनालय ने डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव को सीएमएचओ के पद से हटाकर पूर्व सीएमएचओ डॉ. इंद्राज सिंह ठाकुर को नया सीएमएचओ बनाया था। इसके बाद डॉ. जाटव को सागर जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ किया गया। चर्चा यह भी है कि इनकी लगातार आ रही शिकायतों को लेकर जनप्रतिनिधियों में श्री जाटव के प्रति काफी नाराजगी व्याप्त थी।

कोरोना में लापरवाही पर गई थी कुर्सी

इसके अलावा कोरोना में की गई लापरवाही की वजह सहित इन सभी कारणों के चलते इन्हें सीएमएचओ पद से हटा दिया गया था। यह भी चर्चा है कि कमिश्रर ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा था कि इनको कभी सीएमएचओ नहीं बनाया जाए। सात माह बाद डॉ. जाटव बैतूल के सीएमएचओ बन गए हैं। अब देखना यह है कि इनकी पूर्व की कार्यप्रणाली पर यह काम करेंगे या सागर की घटनाओं के बाद इनकी कार्यप्रणाली में बदलाव आया है। अगर सागर में जनप्रतिनिधि इनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं थे तो बैतूल के जनप्रतिनिधि इनकी कार्यशैली से कितना संतुष्ट होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। आज ही उन्होंने बैतूल सीएमएचओ के पद पर ज्वाइन किया है। ऐसा मानना है कि आने वाले दिनों में उनकी वर्किंग का भी पता चल जाएगा।

इनका कहना…

आडियो में कुछ नहीं था। फार्मासिस्टम मेरे नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। उसको हटा दिया गया। कुछ अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए थे।

डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव, सीएमएचओ, बैतूल

Leave a Comment