Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल: प्लॉट विक्रय के बाद रास्ते पर किया कब्जा

By
On:

बैतूल: मुलताई तहसील के भगतसिंह वार्ड स्थित विवेकानंद स्कूल मार्ग पर आवागमन के लिए छोड़े गए 17 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर 13 प्लॉट धारकों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
आवेदक गीता पति सुनील बारस्कर, सोना पति नामदेव चिल्हाटे, सीताराम देशमुख, स्नेहलता पति शेषराव गावंडे, दिगबंर पिता पुन्याजी खाड़े, कृष्णराव पिता पुन्याजी खाड़े, संध्या पति विनोद, प्रवीण पिता श्री राजकुमार, होमेश्वर पिता गुणवंतराव देशमुख, सरोज बनखेड़े पिता, राधा पति संजय राजपूत, शीला पति राजेन्द्र बुवाड़े और मीना पति अशोक बारंगे ने आरोप लगाया कि रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
* आवेदकों का कहना है कि अनावेदकगण द्वारा भूमि का आपसी बंटवारा कर रास्ता छोड़ा गया था, लेकिन अब उसी रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है।
* शिकायत में कहा गया है कि उपरोक्त अनावेदकों द्वारा बंटवारे में खसरा क्रमांक 164/1, 160/3, 164/2, 164/3, 164/4 और 164/8 की भूमि आपस में बांटी गई थी, जिसमें आपसी सहमति से 12 फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा गया था। इसके साथ ही कुछ आवेदकों द्वारा स्वयं की भूमि में से 5 फीट अतिरिक्त रास्ता छोड़ा गया, जिससे कुल रास्ता 17 फीट का बनता है।
आवेदकों का आरोप है कि अनावेदकगण ने प्लॉटों की बिक्री करवाई थी और भूमि की वास्तविक स्थिति एवं रास्ते की व्यवस्था की पूरी जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया था कि किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अब जब विवाद खड़ा हुआ है तो उक्त व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं।
* सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग
शिकायत में बताया गया है कि सीमांकन कार्य सहमति से किया गया, लेकिन बाद में अनावेदकगण ने अधिकारियों से मिलीभगत कर सीमांकन करवा लिया, जिसमें रास्ता और अन्य आवेदकों के प्लॉट का हिस्सा भी कब्जे में ले लिया गया।
आवेदकों का कहना है कि न तो उन्हें सीमांकन की सूचना दी गई और न ही कोई नोटिस मिला। जब वे अपने प्लॉट तक जाने के लिए रास्ते का उपयोग करना चाहते हैं तो अनावेदक उन्हें रोकते हैं और रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है।
अंत में सभी 13 आवेदकों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उक्त 17 फीट के सार्वजनिक रास्ते पर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और आवेदक क्रमांक 1, 2, 3 एवं 12 के प्लॉट का विधिवत सीमांकन कर उन्हें उनका भूखंड सुपुर्द किया जाए। शिकायत प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, राज्य मंत्री डीडी उइके और विधायक मुलताई को भी प्रेषित की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News