भारत में पावरफुल बाइक्स की बिक्री में तेजी आई है. भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मीटियॉर 350 जैसे मोटरसाइकल्स की अच्छी बिक्री होती है. 350 सीसी से लेकर 450 सीसी पावर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी है. देश में 350 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बीते दिसंबर में 29,637 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 40 फीसदी बढ़ोतरी के साथ है. इसके बाद ट्रायम्फ ने भी 400 सीसी बाइक सेगमेंट में अपनी स्पीड 400 सीरीज के जरिये स्थिति मजबूत की है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बीते दिसंबर में 14,049 यूनिट बिकी है और यह संख्या 11.44 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है. देसी कंपनी जावा और येजदी भी लोगों के लिए अच्छे विकल्प पेश कर रही है. बाद बाकी हार्ली, होंडा, बजाज, अप्रिलिया और केटीएम समेत अन्य कंपनियों की भी सब 450 सीसी बाइक्स हैं.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकल हंटर 350 की बीते दिसंबर में 13,744 यूनिट बिकी है.
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350: रॉयल एनफील्ड की क्रुजर बाइक मीटियॉर 350 की बीते दिसंबर में 6366 यूनिट बिकी है.
ट्रायम्फ स्पीड 400: ट्रायम्फ मोटरसाइकल की 400 सीसी बाइक्स की बीते दिसंबर में कुल 2453 यूनिट बिकी है और यह 8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है.
जावा येजदी बाइक्स: जावा और येजदी कंपनी की मोटरसाइकल्स की बीते दिसंबर में 2341 यूनिट बिकी.