Best Car Gadget – मात्र 2000 रूपये में अपनी कार की सीट को बनाए वेंटिलेटेड

By
On:
Follow Us

अब सीट पर बैठने में नहीं आएगा पसीना 

Best Car Gadgetआज के समय में जो हाई टेक गाड़ियां आ रही हैं उनमे वेन्टीलेटेड सीट्स का ऑप्शन मिल रहा है जिससे की आपको सफर के दौरान आराम मिले। और पसीने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है। मगर आपके पास में पहले से कार है और उसमे वेन्टीलेटेड सीट नहीं है तो क्या करें। इसके लिए आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे की आप अपनी आम सीट को वेंटिलेटेड सीट में कन्वर्ट कर सकते हैं। दरअसल मार्केट में  कार सीट कूलर, सीट कूलिंग कवर, कूलिंग कार सीट कुशन और कार सीट कूलर पैड नाम से कुछ वेंटिलेटेड कवर्स  उपलब्ध हैं जो की आपकी नार्मल सीट को वेंटिलेटेड सीट में कन्वर्ट कर सकते हैं। और ऑनलाइन साइट्स पर इनकी कीमत 2000 तक की है। 

केबिन की हवा को करते हैं इस्तेमाल | Best Car Gadget 

अगर हम बात करें इन कवर के काम करने के तरीके की तो इनमे एक फैन मौजूद होता है जिससे की कवर में बने छोटे छोटे छेद में से सीट पर बैठे शख्स के शरीर तक हवा पहुँचती है। और ठंडा/गर्म करती है। फैन को कार के 12 वाट वाले सॉकेट से चलाया जा जाता है. आमतौर पर इनका अपना कोई कूलिंग या हीटिंग सिस्टम नहीं होता है. यह केबिन के अंदर की हवा को ही इस्तेमाल करते हैं. अगर केबिन में ठंडी हवा होगी तो वेंटिलेटेड सीट कवर आपको ठंडा अहसास देंगे और अगर केबिन में गर्म हवा होगा तो गर्म अहसास देंगे। 

आसान इंस्टॉलेशन | Best Car Gadget 

वेंटिलेटेड सीट्स कवर लगाना आसान होता है. अधिकांश कवरों के साथ इन्हें लगाने के लिए निर्देश भी दिए गए होते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप खुद ही अपनी कार में वेंटिलेटेड सीट्स कवर लगा सकते हैं. लेकिने, अगर आप ऐसा करना नहीं चाहते तो आप इसके लिए किसी कार एक्सेसरीज फिटमेंट शॉप से भी संपर्क कर सकते हैं.

Source – Internet