Benefits of Garlic tea – लहसुन की चाय को अपनी डाइट में करें शामिल, होंगे ये फायदे  

Benefits of Garlic teaऐसे तो भारत में कई तरह की चाय बनाई जाती है चाय के शौक़ीन भी बहुत है। अक्सर देखा जाता है की चाय अदरक, काली मिर्च, तुलसी , मुलेठी और कई सारे ऐसे मसाले है जिनकी  चाय बनाई जाती है। उनके फायदे भी अलग अलग होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने लेहसुन की चाय ट्राई की है ? इस चाय के भी अपने अलग फायदे (Health benefits of lahsun) है जिनसे आप अनजान है। लेकिन अब फायदे जानने के बाद आप इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल कर लेंगे।   

ये भी पढ़ें – MPPSC Bharti – इस परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, आगामी आदेश तक स्थगित हुई प्रक्रिया

लहसुन में मौजूद पोषक तत्व(Benefits of Garlic tea)

लहसुन में एलिसिन नाम का कंपाउंड मौजूद होता है जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसके अलावा विटामिन बी1, बी6, सी, मैंगनीज, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम भी होता है.

लहसुन की चाय के फायदे(Benefits of Garlic tea)

  • दिल की सेहत के लिए लहसुन की चाय बहुत फायदेमंद है. इससे शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है. आप अगर चाय नहीं पीना चाहते हैं इसकी तो 2 से 3 कच्ची कली भी रोजाना सुबह खाली पेट खा सकते हैं.
  • गठिया (arthritis) के दर्द में भी लहसुन बहुत लाभकारी होता है. इसकी चाय आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity booster) को भी मजबूत करने का काम बखूबी करती है. वहीं, सर्दी खांसी (cold cough) में भी लाभकारी है ये औषधि चाय.
  • अगर आपको किसी तरह का फंगल इंफेक्शन (fungal infection) हो गया है तो इसका सेवन जरूर करें. इसके अलावा आप प्रभावित जगह पर लहसुन को पीसकर भी लगा सकते हैं इससे भी आपको काफी हद तक आराम मिलेगा.
  • लहसुन का एक और जबरदस्त फायदा होता है वो है दांत के दर्द (toothache) में. आप चाहें तो इसके तेल को भी दांत पर लगा सकते हैं आराम मिलेगा. 
  • लहसुन आपकी पाचन क्रिया (digestive system) को भी मजबूत करने का काम बखूबी करता है. और तो और जो लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिए.  

ये भी पढ़ें – देखें Video – शख्स ने डाला मगरमच्छ के जबड़े में हाथ, मगर ने कर लिया मुँह बंद  

Source – Internet 
(Note – यहां ऊपर दी गई जानकारी सामान्य अध्यन पर आधारित है और इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त है। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलह जरूर लें )

Leave a Comment