‘मिर्जापुर 3’ रिलीज से पहले फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज! जाने क्या है सरप्राइज?, वेब सीरीज देखने के शौकीन लोग तो बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे मिर्जापुर 3 का. ये धमाकेदार सीरीज 5 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ फैंस इस सीरीज को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स भी फैंस की बेताबी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब मेकर्स ने सीरीज का एक धमाकेदार रैप सॉन्ग रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़े- TVS Raider 125: नए अवतार में दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ धूम मचाने को तैयार!
‘मिर्जापुर 3’ रिलीज से 5 दिन पहले फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज! जाने क्या है सरप्राइज?
30 जून को प्राइम वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर “गंदी बीमारी” टाइटल से एक रैप सॉन्ग अपलोड किया गया है. ये रैप सॉन्ग गुड्डू भैया के डायलॉग – “शुरु मजबूरी में किए थे, पर अब मजा आ रहा है” से शुरू होता है. वीडियो सॉन्ग में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू भैया (अली फजल), शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) और कई अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं.
ये रैप कुछ समय पहले रिलीज हुए सीरीज के ट्रेलर के वीडियो को मिलाकर बनाया गया है, यानी गाने में कोई नया सीक्वेंस नहीं है. इस रैप सॉन्ग को रैपर रागा ने गाया है और उन्होंने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. रागा खुद भी इस वीडियो सॉन्ग में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं.
देखे वीडियो-
ये भी पढ़े- स्कूटी में घुसा सांप! चालक ने जैसी खोली डिग्गी देखा तो उड़ गए होश, वीडियो हुआ वायरल
चार साल के इंतजार के बाद आ रही है मिर्जापुर 3
मिर्जापुर 3 पूरे चार साल के इंतजार के बाद रिलीज होने जा रही है. इसका पिछला सीजन (दूसरा सीजन) साल 2020 में आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. दूसरे सीजन की रिलीज के बाद से ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब तीसरा सीजन आएगा. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है.
सूत्रों की मानें तो सीरीज को बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है. खबरों के अनुसार सीजन 3 का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है. वहीं सीजन 2 का बजट 60 करोड़ रुपये और पहले सीजन को 12 करोड़ रुपये में बनाया गया था.
1 thought on “‘मिर्जापुर 3’ रिलीज से पहले फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज! जाने क्या है सरप्राइज?”
Comments are closed.