Bandar Ka Viral Video – बंदर ने मांगी रिश्वत, फल लेकर ही छोड़ा फोन, वीडियो हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

Bandar Ka Viral Video – बंदर ने मांगी रिश्वत, फल लेकर ही छोड़ा फोन, वीडियो हुआ वायरल,

Bandar Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो नियमित अंतराल पर पोस्ट किए जाते हैं. मगर जैसे ही कोई बंदर या लंगूर का वीडियो अपलोड किया जाता है सब पर भारी पड़ जाता है. बंदरों का उनकी शरारतों के लिए खास तौर पर जाना जाता है. उनका जब मन चाहे वो शरारत पर उतर जाते हैं. कभी किसी को थप्पड़ मारकर भाग जाते हैं तो कभी टूरस्टों का खाना उड़ा लेते हैं. इतनी ही नहीं बंदर को कीमती चीजें भी छीनते हुए देखा जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर किसी के भी होश फाख्ता हो सकते हैं.

ये भी पढ़े – रशियन ब्लॉगर से बदतमीजी करते इस शख़्स का वीडिओ हुआ वायरल, कहा ऐसा की – भड़क उठे लोग,

बंदर ने मांगी रिश्वत

ये भी पढ़े – Chor Ka Desi Jugad – बिना किसी औजार के लॉक तोड़ा इस चोर ने पुलिसवालो को किया दांग,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी टूरिस्ट स्पॉट पर बंदर दीवार पर बैठा हुआ है. वहां सैलानियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. बंदर आने-जाने वाला टूरिस्टों पर नजर बनाया हुआ है. अचानक से हाथ बढ़ाकर एक महिला का कीमती फोन छीन लेता है. बंदर की हरकत पर महिला बिल्कुल घबरा जाती है. बंदर उसे बार-बार फोन फेंक देने के धमकी देना शुरू कर देता है. महिला उसे मनाने के लिए कुछ खाने का सामान ऑफर करती है मगर फिर भी बंदर नहीं मानता है. अब महिला को बिल्कुल भी समझ नहीं आता कि वो अपना फोन लेने के लिए क्या करे.